राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। खैरागढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक युवक को अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 91 पौवा देशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत: अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 5 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर ग्राम छुईखदान दुर्गा मंच आंगनबाड़ी के पीछे अवैध शराब रेड कार्रवाई किया गया, जिस पर आरोपी पिंकू राजपूत (18 वर्ष 03 दिन) निवासी वार्ड नंबर 15 टिकरीपारा छुईखदान को अवैध शराब बिक्री के लिए एक सफेद रंग के थैला में रखे 91 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 91 पाव अवैध देशी शराब कुल जुमला कीमती 7280 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 5 जनवरी को गिरफतार कर 6 जनवरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।