राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। जिले के गैंदाटोला क्षेत्र के हालेकसा में स्थित एक राईस मिल में हुए जानलेवा दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं हादसे में 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हालांकि पुलिस के पास अब तक घटना को लेकर शिकायत नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने में एक राईस मिल में 4 श्रमिक अचानक काम करते हुए एक मशीन के नीचे दब गए। जिसके चलते जख्मी हालत में चारो श्रमिकों को रायपुर भेजा गया। मामले को रफादफा करने की भी कोशिश की गई। यही कारण है कि दुर्घटना होने की जानकारी अब सामने आई है। आनन-फानन में राईस मिल प्रबंधन ने घायलों को रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किया। इलाज के दौरान एक मजदूर के मौत होने की अपुष्ट खबर सामने आई है।
रायपुर के निजी अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। सूत्रों का कहना है कि घायल मजदूरों के परिजनों को मिल प्रबंधन ने शिकायत नहीं करने का दबाव भी बनाया है। चर्चा है कि इसके एवज में मजदूरों का उचित देखभाल करने और आर्थिक मुआवजा देने पर प्रबंधन राजी हुआ है।
बताया जा रहा है कि रायपुर स्थित एक अफसर की भूमिका घायल मजदूरों के उपचार में काफी अहम रही है। हालेकसा राईस मिल का संचालन में राजनंादगांव के एक मिलर्स की भी भूमिका है। पूरे मामले दबाने की भी कोशिश हुई है, लेकिन एक मजदूर के मरने के बाद मामला उलझ गया है।