राजनांदगांव

वृद्धों का मुंह मीठा कराकर मनाया जन्मदिन
07-Jan-2023 1:14 PM
वृद्धों का मुंह मीठा कराकर मनाया जन्मदिन

मजार में चादर चढ़ाकर मांगी दुआएं
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हफीज खान ने शनिवार को अपना जन्मदिन वृद्धाश्रम में वृद्धों के बीच पहुंचकर मनाया। जन्मदिन के अवसर पर श्री खान ने समता वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों को भोजन और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। साथ ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान श्री खान के समर्थक व कार्यकर्ता शामिल थे। तत्पश्चात श्री खान ने पार्रीनाला स्थित सैय्यद बाबा जलालुद्दीन शाह के मजार पर फूलों की चादर चढ़ाकर शहर एवं देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी।


इससे पहले उनका काफिला वृद्धाश्रम पहुंचा, जहां निवासरत् वृद्धजनों के बीच केक काटकर हफीज खान का जन्मदिन मनाया गया और खुशियां बांटी। इस अवसर पर श्री खान ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराकर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि हम लोग कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के जन्मदिन के अवसर पर यहां आते हैं और अपने नेताओं का जन्मदिन यहां मनाकर जो खुशियां मिलती है वह कहीं नहीं मिलती। हमें यहां आकर अपनापन महसूस होता है।

श्री खान अपने जन्मदिन के मौके सर्वप्रथम मुस्लिम  समुदाय के कब्रिस्तान में पहुंचकर अपने माता-पिता की कब्र पर पहुंचे। उन्होंने अपने माता-पिता को  याद करते परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं की। इसी तरह श्री खान बालाजी मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित की। साथ ही हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्री खान ने मंदिर में दान भी किया। तत्पश्चात श्री खान मां शीतला मंदिर पहुंचकर माता शीतला के दरबार में माथा टेककर प्रदेश और देश की खुशियों की कामना की। उन्होंने मां शीतला की पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने मंदिर परिसर में लोगों को दान भी दिया। वहीं श्री खान ने गुरूद्वारा में पहुंचकर माथा टेककर खुशहाली की कामना की। इस दौरान मनीष गौतम, नारायण यादव, समद खान, छैदेया, आसीम खान, अभिमन्यु मिश्रा, देवेन्द्र, पीटर, बंशी, संतोष, आरएन मिश्रा समेत अन्य समर्थक उनके साथ मौजूद थे।


आला नेताओं ने दी शुभकामनाएं
सुबह से ही श्री खान के गौरीनगर स्थित निवास में उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से ही श्री खान को उनके मोबाइल पर राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों द्वारा जन्मदिन की बधाई देने का क्रम चलता रहा। जिसका श्री खान ने बधाई देने वालों का अभिनंदन किया।


अन्य पोस्ट