राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रांत के 55वें प्रदेश अधिवेशन कोरबा में संपन्न हुआ। अधिवेशन में प्रदेशभर के छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में अनेक सत्रों के माध्यम से अभाविप की विचारधारा को छात्र प्रतिनिधियों को प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बताया अधिवेशन के दूसरे दिवस कोरबा नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसका कोरबा के जनमानस द्वारा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। अधिवेशन के तृतीय दिवस प्रदेश के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रो. अमित बघेल व प्रदेश मंत्री के रूप में मनोज वैष्णव कें्रद्र राजनांदगांव के नाम की घोषणा हुई तथा निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें राजनांदगांव जिला से जिला संयोजक हेतु डोंगरगढ़ के अमन नामदेव, प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख चंदना श्रीवास्तव, विभाग छात्रा प्रमुख निकिता श्रीरंगे, प्रांत एसएफडी सह प्रमुख निधि कौशल एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के लिए जीत प्रजापति, नूतन साहू, पूर्वा समर्थ के नाम की घोषणा हुई। अभाविप राजननांदगांव के 21 कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन में हिस्सा लिया।