राजनांदगांव

198 ने उठाया नि:शुल्क नेत्र शिविर का लाभ 134 को मिला नि:शुल्क चश्मा
04-Jan-2023 2:57 PM
198 ने उठाया नि:शुल्क नेत्र शिविर का लाभ  134 को मिला नि:शुल्क चश्मा

राजनांदगांव, 4 जनवरी। स्टेशनपारा वार्ड नंबर 11 में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 198 लोगों का नि:शुल्क जांच कर 134 लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद नाजमा बेगम, आसिफ अली की मांग पर जिला स्वास्थ अधिकारी अशोक बसोड़ व सीपीएम पूजा मेश्राम द्वारा स्वास्थ्य सुविधा केंद्र (हमर क्लिनिक)  वार्ड नंबर 11 स्टेशनपारा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन महापौर हेमा सुदेश देशमुख, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख द्वारा किया गया। इस अवसर पर   राजकुमारी सिन्हा, मनोज सिन्हा, अंगेश्वर देशमुख, चुम्मन साहू दशमत जंघेल, उत्तम जंघेल, एजाजुल रहमान, महेश साहू,इशाक खान, सैय्यद अफजल, पंचराम निषाद, प्रीत साहू, गोपाल सिन्हा, नजीम अंसारी, प्रिंयेस मेश्राम, बादल देवांगन, मोईन गौरी, मोनीश साहू, चंचल देवांगन, एनसी देशमुख नेत्र समेत अन्य लोग शामिल थे। यह जानकारी हितेश गोन्नाडे ने दी।

 

 


अन्य पोस्ट