राजनांदगांव

पैरादान अभियान और संगठन को मजबूत करने सीएम से चर्चा
04-Jan-2023 12:38 PM
पैरादान अभियान और संगठन को मजबूत करने सीएम से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने नए साल के मौके पर पहली मुलाकात की। मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लेते हुए श्री खान ने राजनांदगांव जिले की राजनीतिक परिस्थितियों और जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों के हित में उठाए जा रहे कदमों के संंबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने श्री खान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि 2023 में सरकार को विधानसभा चुनाव के समर में कूदना है। ऐसे में संगठन को मजबूत करने के लिए भी सीएम ने खान को निर्देशित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान श्री खान ने बैंक द्वारा पैरादान महाभियान को लेकर भी  अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उनके इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संगठन को मजबूत करने के लिए खान से मुख्यमंत्री ने विस्तृत रूप से जानकारी ली।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 200 से ज्यादा टै्रैक्टरों को  पैरादान महाभियान के लिए राजनांदगांव विधानसभा  में हरी झंडी दिखाई थी। इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में बेहतर प्रतिसाद मिला है। अभियान की सार्थकता इस बात से जाहिर हो रही है कि गांव-देहात क्षेत्रों में पैरदान को लेकर किसान और अन्य वर्ग स्वमेव  आगे आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री से भेंट करते हुए श्री खान ने बैंक द्वारा भविष्य में अन्य कार्यक्रमों के शुरूआत के संबंध में अग्रिम जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने श्री खान के साथ पहुंचे अन्य लोगों को भी नए वर्ष पर शुभाशीष दिया।

 


अन्य पोस्ट