राजनांदगांव

खुज्जी विस क्षेत्र को मिली विकास कार्यों के लिए 66 लाख की सौगात
31-Dec-2022 4:01 PM
खुज्जी विस क्षेत्र को मिली विकास कार्यों के लिए 66 लाख की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांव में सामुदायिक भवन, मंच और वाचनालय निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पूंजीगत) मद से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 66 लाख 50 हजार की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इसके तहत विधानसभा क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कोसाटोला-कौडूटोला में मंच निर्माण कार्य के लिए 3 लाख, ग्राम बांधाबाजार में श्रीराम पंचायत मंदिर के पास सामुदायिक भवन सीढ़ी निर्माण कार्य 5 लाख, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में गायत्री शक्तिपीठ के पास वाचनालय निर्माण कार्य 5 लाख, ग्राम छछानपाहरी में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, ग्राम आमाटोला में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।

इसी तरह छुरिया विकासखंड में ग्राम सांकरदाहर-कन्हारपुरी में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, ग्राम बादराटोला में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, कलडबरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख, ग्राम चिल्हाटी में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, ग्राम खुर्सीटिकुल में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख, बम्हनीचारभांठा में मंच निर्माण कार्य 2 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

विकास कार्यों की सौगात पर  अलालीराम यादव, अनिल मानिकपुरी, रितेश जैन, अब्दुल खान, एकनाथ सिन्हा, प्रकाश शर्मा, मिथलेश ठाकुर, छोटेलाल कटेंगा, चुमन्न साहू, लादूराम तुमरेकी, विपिन यादव, चंद्रिका लेखचंद वर्मा, कांति भंडारी, नरेश शुक्ला, लालचंद साहू, देवकुमार पन्द्रो, धर्मेंद्र साहू, प्रह्लाद मिश्रा, गिरधारी साहू, अंजलि धावे, नरेंद्र कुमार, खेमुराम साहू, मनोज सोनी, भागवत चंद्रवंशी, तामेश्वर साहू , भीखम देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, पन्नालाल साहू, नरेंद्र दमोहे, मनोज कुमार निषाद, जयपाल यादव, तिलोचन साहू, गणेश पटेल, प्रताप घावडे, गौतम चुरेंद्र, विजय मालेकर, शरद चंद्राकर, तामेश्वर साहू, रिखीराम साहू, पुष्पा सिन्हा, महेंद्र पाल, हिरामन पाल, भावेश सिन्हा व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री रविंद्र चौबे, छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण अध्यक्ष दलेश्वर साहू व खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट