राजनांदगांव

खुज्जी विस का हर गांव जुड़ रहा विकास की कड़ी से - छन्नी
29-Dec-2022 3:40 PM
खुज्जी विस का हर गांव जुड़ रहा विकास की कड़ी से - छन्नी

विधायक ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
ग्राम पंचायत गर्रापार में बुधवार को नए पंचायत भवन का लोकार्पण खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू द्वारा किया गया। गर्रापार सरपंच बालमुकुंद कुजाम ने छत्तीसगढ़ सरकार और विधायक श्रीमती साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया। पंचायती कामकाज और ग्रामीणों की सुविधा के लिहाज से लंबे समय से भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ग्रामीणों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक छन्नी साहू का यहां पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।

विधायक श्रीमती साहू ने नए पंचायत भवन का फीता काटकर लोकर्पण किया। उन्होंने कहा कि खुज्जी विधानसभा का हर गांव विकास की कड़ी से जुड़ रहा है। आज यहां इस अवसर पर आसपास ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण भी जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने और उन्हें सबल बनाने की योजना को अपनी प्राथमिकता में रखा है। इसका असर भी दिख रहा है। गौठान, गोधन न्याय योजना के साथ ही महिला स्व सहायता समूहों को बढ़ावा देने और किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय जैसी योजनाओं से फायदा मिल रहा है।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन आप सभी की सहभागिता के बगैर असंभव है। इस दौरान श्रीमती साहू ने सरपंचों और ग्रामीणों से चर्चा भी की। उन्होंने क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी ली और मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर ग्राम गर्रापारा में फुलबगिया रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप का सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में रितेश जैन, एकनाथ सिन्हा, अलालीराम यादव, भुनेश्वरी साहू, हिरेन्द्र साहू, तामेश्वर साहू, तिलोचन साहू, भीखम देवांगन, शैलेन्द्री सिन्हा, रामायण साहू, प्यारेलाल मांडवी, मुलेश्वरी श्याम, घनश्याम साहू, बसंत सिन्हा, मनोज निषाद, भगवानीराम भंडारी, भागवत कोर्राम, चेतनदास साहू, चन्द्रभान कोर्राम, बालमुकुंद कुंजाम, तिजऊराम पडोती सहित पंचगण व ग्रामवासी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट