राजनांदगांव

क्रिसमस पर मेयर व जनप्रतिनिधि पहुंचे चर्च, दी बधाई
27-Dec-2022 4:51 PM
क्रिसमस पर मेयर व जनप्रतिनिधि पहुंचे चर्च, दी बधाई

राजनांदगांव, 27 दिसंबर। महापौर हेमा देशमुख  ने नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय स्टेशन रोड स्थित वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च व गौरीनगर स्थित चर्च में जाकर ईसाई धर्मावलंबियों को क्रिसमस पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी। 
 

वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च व गौरीनगर चर्च में आयोजित कार्यक्रम में फादरों ने महापौर हेमा देशमुख सहित छग अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, पार्षद कुलबीर ंिसंह छाबड़ा,  गणेश पवार, समद खान, अमीन हुड्डा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात निगम पदाधिकारियों ने ईसाई धर्मावलंबियों से सौजन्य भेंटकर क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर महापौर सहित निगम पदाधिकारियों ने चर्च में चल रहे बाईबिल के पाठ को सुना।इस अवसर पर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रभु यीशु ने विश्व समाज को ज्ञान का संदेश देने और पापाचार से मुक्त कराने पृथ्वी पर जन्म लिया था। वे हमें मुसीबतों से बचाते हंै। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के नाम से ईसा सन का प्रारंभ हुआ, जिसे हम कैलेंडर के रूप में उपयोग करते हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना है। 

गौरीनगर चर्च मेें महापौर देशमुख ने लोगों के साथ केक काटकर, उपहार देकर क्रिसमस सेलीब्रेट की। 
 


अन्य पोस्ट