राजनांदगांव

अटल की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता स्पर्धा में युवाओं ने लिया हिस्सा
26-Dec-2022 3:42 PM
अटल की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता  स्पर्धा में युवाओं ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को स्थानीय भाजपा कार्यालय में सुपोषण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के इस आयोजन में 18 से 35 वर्ष के युवाओं ने हिस्सा लिया।

 भाषण प्रतियोगिता के विषय के रूप में नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर, भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर, समय की मांग पूरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरित एवं नरेंद्र मोदी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। जैसे विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

उक्त भाषण प्रतियोगिता में तेरह से चौदह लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें भाग लेने वालों में युवा मोर्चा के आशीष डोंगरे, जय शर्मा, कमलेश प्रजापति, संयम शर्मा, अंकित खंडेलवाल, साहिल गोलछा, उन्नति तिवारी, आशुतोष सिंह, राघव ठक्कर, भुपेश पराते, रोहित माखीजा, चुनेश्वर साहू, अभिषेक सेन व अभिषेक शर्मा ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया।
इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि इस आयोजन से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भाषण देने का अवसर मिल रहा है और उनके बौद्धिक विकास का जरिया बन रहा है। मोनू ने कहा कि जिला स्तरीय इस भाषण प्रतियोगिता में चुने गए तीन लोगों को राज्य स्तर पर भाषण देने का अवसर मिलेगा और राज्य में उचित स्थान प्राप्त होने पर राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मधुसूधन यादव,  तरुण लहरवानी, किशुन यदु, मणि भास्कर गुप्ता, गोलू गुप्ता, समीर श्रीवास्तव,  बंटी भाटिया, संगीता मिश्रा, छाया तिवारी, देवा झा,  पिंटू वर्मा, रोहित मलकानी,  प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर व जितेंद्र साहू सहित युवा मोर्चा जिले के उत्तर दक्षिण ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट