राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। कोपेडीह में कोपेडियन विलेजर्स वेलफेयर फाउंडेशन एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में दो दिवसीय कोपड़ीह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कोपेडियन विलेजर्स वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष परसराम साहू ने बताया कि 31 दिसंबर को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार व अध्यक्षता महापौर हेमा सुदेश देशमुख करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ सरकार सदस्य निखिल द्विवेदी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, अंजू शैलेष साह शामिल होंगे।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गोवर्धन देशमुख , अंगेश्वर देशमुख, तुलदास साहू, अजय मारकंडे होंगे और 1 जनवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम कोठारी, कुलबीर सिंह छाबड़ा, भागवत साहू, मोतीलाल साहू, घनश्याम देवांगन एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव, रोहित चंद्राकर, कृष्णा तिवारी, यमुना चंद्रकांत साहू, मदन साहू होंगे। उक्त जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।


