राजनांदगांव

अजीज पब्लिक स्कूल में मनाया क्रिसमस
25-Dec-2022 7:03 PM
अजीज पब्लिक स्कूल में मनाया क्रिसमस

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामारा में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। प्री प्रायमरी के बच्चों द्वारा यीशु मसीह के जन्म से संबंधी गीत एवं नाटक प्रस्तुत किया गया। शिक्षिकाओं द्वारा क्रिसमस ट्री के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अजीज स्कूल की डायरेक्टर तनाज अली, फरजाना, प्राचार्य सचिव पाल सिंह ठाकुर ने क्रिसमस की बधाई दी। यह जानकारी अजीज पब्लिक स्कूल के इंदामारा के एडमिन तेजेश राहूल ने दी।


अन्य पोस्ट