राजनांदगांव

आरसीए ने डोंगरगढ़ को 6 विकेट से हराया
25-Dec-2022 6:24 PM
आरसीए ने डोंगरगढ़ को 6 विकेट से हराया

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। आरसीए एवं डोंगरगढ़ क्रिकेट क्लब के मध्य नेहरू कॉलेज मैदान डोंगरगढ़  में 30-30 ओवर का अभ्यास मैच आयोजित हुआ। टॉस जीतकर डोंगरगढ़ क्रिकेट क्लब ने बैटिंग ली। ओपनिंग जोड़ी में शिवांग को खिलेश ने श्रेयांश के हाथों कैच कराया। 18 रन के योग पर पहला विकेट गिरा। क्रमश: रितेश यादव 18 रन,  शिवम वर्मा 15 रन, बानी कुमार 12 रन बनाए। 30 ओवर में 130 रन बनाए। पूरी टीम 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

आरसीए की ओर से गेंदबाजी करते खिलेश सोनकर, पीयूष नेताम ने 2 विकेट, हेमंत ने 2 विकेट, आदित्य साव 1 विकेट, आरसीए की ओर से ओपनिंग जोड़ी में श्रेयांश सांडेकर एवं सानिध्य मेश्राम ने पहला विकेट अर्शवीर सिंग क9े गेंद पर ९ रन पर सानिध्य मेश्राम ने बोल्ड किया। क्र्रमश: श्रेयांस सांडेकर 76 रन, दिव्यांशु तुमकरे ने 18 रन का योगदान दिया। डोंगरगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते अर्शवीर सिंग 2 विकेट, सुजल देवांगन 2 विकेट, 24 ओवर खेलकर 125 रन 4 विकेट खोकर यह मैच आरसीए ने 6 विकेट से जीता। उक्त जानकारी आरसीए के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।


अन्य पोस्ट