राजनांदगांव

आयुक्त ने की बड़े बकायेदारों की सूची जारी करों का भुगतान करने सप्ताहभर का समय
25-Dec-2022 6:21 PM
  आयुक्त ने की बड़े बकायेदारों की सूची जारी करों का भुगतान करने सप्ताहभर का समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व अधिकारी से वार्डवार राजस्व वसूली की जानकारी लेकर माहवार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबे समय से करों का भुगतान नहीं करने वाले लगभग 50 हजार रुपए से उपर के बड़े बकायेदारों की सूची जारी कर एक सप्ताह का समय देते उन बड़े बकायेदारों से वसूली कर निगम कोष में जमा करने के निर्देश दिए हैं। जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित के नल विच्छेदन की कार्रवाई करने कहा।

आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि किराया व करों का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों की कड़ी में वार्ड नं. 6 के जशवंत कौर का 406675 रुपए, वार्ड नं. 3 के नोहर लाल का 387671 रु., वार्ड नं. 30 के संपूर्ण सिंह बग्गा का बकाया 372940 रु., वार्ड नं.43 के प्रकाशचंद टांक का 271391 रु., वार्ड नं. 26 के वासुदेव प्रसाद गुप्ता संगीता लॉज का 256707 रु., वार्ड नं. 26 के सरस्वती बाई आनंदी प्रसाद गुप्ता का 256116 रु., वार्ड नं.30 के त्रिलोक सिंह भाटिया का 234280 रु., वार्ड नं.14 के गुरप्रीत सिंह का 130488 रु.,वार्ड नं.30 के जनरैल सिंह का बकाया 136222 रु., वार्ड नं. 39 के फुलमती जैन का 122853 रु., वार्ड नं. 26 के रामचंद घनश्याम दास अग्रवाल का 105533 रु., वार्ड नं. 30 के केदारनाथ भारद्वाज का 101703 रु., वार्ड नं.30 के अंगुरीदेवी अग्रवाल का 99645 रु., वार्ड नं. 42 के मुकेश राठौर का 97571 रु., वार्ड नं.30 के मोहम्मद आयुब का 89389 रु., वार्ड नं. 30 के पुरूषोत्तम पटेल का 88229 रु., वार्ड नं.07 के फुल कुमारी शुक्ला का 85833 रु., वार्ड नं. 26 के वासुदेव प्रसाद गुप्ता का 83906 रु., वार्ड नं.16 के टीकम सिंधी का 82900 रु., वार्ड नं.31 के बुद्धुलाल मिश्रेकर का 80621 रु., वार्ड नं. 30 के प्रभुलाल चौहान का 76777 रुपए का राजस्व बकाया है।

आयुक्त ने बताया कि वार्ड नं.14 के लक्ष्मीबाई नौलानी का 75063 रु., वार्ड नं.17 के गजाधर सिंह ठाकुर का 74194 रु., वार्ड नं.14 के विनोद तिवारी का 70290 रु., वार्ड नं. 44 के बृजलाल पंचभावे का 69268 रु., वार्ड नं. 23 के बीएल वर्मा का 68972 रु., वार्ड नं. 30 के परसुराम जायसवाल का 67602 रु., वार्ड नं. 05 के केवल चंदेल का 66670 रु., वार्ड नं.28 के बुधु बेले का 65265 रु., वार्ड नं. 30 के संजय लोहिया का 64625 रु., वार्ड नं. 30 के हरजिन्दर कौर भाटिया का 64037 रु., वार्ड नं.26 के अशरफ महबुबल हक का 62465 रु., वार्ड नं.30 के जनरैल सिंह भाटिया का 60486 रु., वार्ड नं. 44 के सुनीता माखीजा का 59757 रु., वार्ड नं. 26 के अधिभोगी नंदलाल ललवानी का 58767 रु., वार्ड नं. 44 के रंजीत सिंह बग्गा का 58156 रु., वार्ड नं.23 के सीके वर्गीस का 57784 रु., वार्ड नं.23 के जयंती लाल का 56990 रु., वार्ड नं. 28 के शांतिदेवी का 56471 रु., वार्ड नं.31 के कैलाशचंद का 55892 रु., वार्ड नं.23 के उमेन्द्र सिंह ठाकुर का 55030 रु., वार्ड नं. 08 के चरणलाल साहू का 54767 रु., वार्ड नं.23 के रवेल सिंह का 54402 रु., वार्ड नं. 08 के रामबाई साहू का 54150 रु., वार्ड नं. 28 के कंदु मिस्त्री का 53595 रु., वार्ड नं. 07 के नयावती का 52462 रु., वार्ड नं.17 के राजाराम मेश्राम का 51942 रु., वार्ड नं. 07 के दुर्गा साव का 51504 रु., वार्ड नं.26 के रतन लाल गोवर्धन चंदवानी का 50788 रुपए का राजस्व बकाया है। आयुक्त चतुर्वेदी ने उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं प्र. राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर को उपरोक्त बकायादारों के विरूद्ध उपरोक्त बकाया राशि की वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।'


अन्य पोस्ट