राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के अंतर्गत नवीन जिला खैरागढ़-छईखदान-गंडई के ग्राम उदयपुर में नए वितरण केन्द्र का उद््घाटन खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि उदयपुर में नए वितरण केंद्र के शुरू होने से किसानों सहित ग्रामीणों को बेहतर विद्युत सुविधाएं निकट में उपलब्ध होगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि उदयपुर में नया वितरण केंद्र के शुरू हो जाने से 28 ग्रामों के लगभग 6002 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता छगन लाल शर्मा, सहायक अभियंता मदलसा विश्वकर्मा, किरण जांगडें सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।


