राजनांदगांव
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने गत् दिनों जनपद पंचायत छुरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्लूबंजारी में रीपा योजना अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों को देखने पहुंचे। महात्मा गांधी ग्रामीण रूरल इंडस्ट्रियल पार्क महिला समूह को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोडऩे और आजीविका संवद्र्धन से जोडऩे निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।
कलेक्टर ने यहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कराए जाने कहा। ग्राम पंचायत कल्लूबंजारी रीपा योजना अंतर्गत चिन्हित किया गया है। योजना अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण आधारित रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पुरूष और महिलाओं को रोजगारपरक गतिविधियों से जोडक़र उन्हें रोजगार स्थापित करने के अवसर मुहैया कराया जाएगा। यहां मसाला यूनिट, मुर्गी शेड, बकरी पालन सहित अन्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कार्य किए जाएंगे।
कलेक्टर सिंह ने छुरिया के ग्राम पंचायत मासूल में निर्मित नवीन गौठान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां महिला समूह से बात कर गोधन योजना से मिल रहे लाभ के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


