राजनांदगांव
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। ग्राम हैदलकोड़ो में आयोजित गुरु घासीदास बाबा की जयंती में खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने शिरकत की। विधायक श्रीमती साहू ने बाबा के चरणों में नमन करते कहा कि मनखे-मनखे एक समान का नारा देने वाले गुरु घासीदास बाबा ने संपूर्ण समाज के लोगों को सामान रूप से देखा और आपसी भेदभाव की भावना से दूर होने का संदेश दिया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने सदैव ये संदेश दिया कि समाज के समस्त लोगों को एक-दूसरे से प्रेम के धागे से जुड़ा होना चाहिए। विधायक ने कहा कि हम सबको घासीदास बाबा के वचनों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है और उन्हीं के बोले वचनों को आत्मसात कर हम अपने जीवन के असल उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान चुमन्न साहू, रितेश जैन, राहुल तिवारी, राजू सिन्हा, सूर्यकुमार खिलाड़ी, गिरधारी साहू, घनश्याम साहू सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।


