राजनांदगांव

छेड़छाड़ का आरोपी पकड़ाया
24-Dec-2022 3:55 PM
छेड़छाड़ का आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। युवती का रास्ता रोककर  छेड़छाड़ करने वाले नशेड़ी युवक को चिखली पुलिस ने पकडक़र न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि डोमन पटेल नामक युवक कॉलेज आते-जाते समय हमेशा पीछा करता है और रास्ते में गंदी-गंदी कमेट करता है।

19 दिसंबर को सुबह जब पीडि़ता अपने वाहन से कॉलेज जाने के लिए निकली थी तो डोमन वाहन के सामने आया और वाहन की चाबी छीन लिया। साथ ही कमेंट्स करने लगा। वहीं बुरी नीयत से पीडि़ता का हाथ-बांह पकडऩे लगा और छेडख़ानी करने लगा। डोमन करीब एक वर्ष पूर्व से कॉलेज आते-जाते पीछा करता है और गंदी-गंदी कमेट कर परेशान करता है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है कि रिपोर्ट धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते तत्काल मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के जरिये दिया गया।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी लखन पटले के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में चौकी चिखली पुलिस का टीम गठित कर आरोपी डोमन पटेल उर्फ छोटू (22) शांतिनगर गली नं. एक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट