राजनांदगांव

निगम ने लिया चैन माउंटेन एक्सवेटर मशीन
23-Dec-2022 4:22 PM
निगम ने लिया चैन माउंटेन एक्सवेटर मशीन

महापौर ने पूजा कर सौंपी चाबी

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। नगर निगम द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए 14वें वित्त आयोग योजनांतर्गत लगभग 51 लाख रुपए की लागत से चैन माउंटेन एक्सवेटर मशीन क्रय किया गया। जिसका नवागांव सेनीटेशन पार्क में महापौर हेमा देशमुख ने पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर गणेश पवार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

महापौर श्रीमतीदेशमुख ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए 14वें वित्त आयोग अंतर्गत नगर निगम द्वारा चैन माउंटेन एक्सवेटर मशीन क्रय किया गया है। उक्त मशीन से नवागांव सेनीटेशन पार्क में कचरे के ढेर को समतल करने के साथ-साथ कचरा छांटने व मिलाने, कचरा पलटने, कचरा फैलाने के अलावा वैज्ञानिक तरीके से ढलान तैयार करने आदि काम किया जाएगा। इसके अलावा बड़े नालों की सफाई की जाएगी तथा तालाब गहरीकरण करने में भी उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन के खरीदने से अब नाला सफाई के लिए किराए से मशीन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। जिससे निगम में राशि की बचत होगी। इस अवसर पर उप अभियंता दीपक महला, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित स्वच्छता दीदीया उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट