राजनांदगांव

दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में दिग्विजय कॉलेज ने मारी बाजी
20-Dec-2022 3:48 PM
दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में दिग्विजय कॉलेज ने मारी बाजी

50 टीमों ने स्पर्धा में लिया हिस्सा
राजनांदगांव, 20 दिसंबर।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अनुभाग राजनांदगाव में 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल मैदान टेडेसरा में हुआ। कबड्डी स्पर्धा में कुल 50 टीमों ने हिस्सा लिया। शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के 12 खेल प्रशिक्षकों ने अपना योगदान दिया। प्रतिभागियों को किट और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्पर्धा में प्रथम दिग्विजय कॉलेज को 7100 नगद व शील्ड, द्वितीय राजनांदगांव सी को 5100 नगद व शील्ड, तृतीय पुलिस लाइन राजनांदगांव को 3100 नगद व शील्ड एवं ईरा की टीम को चतुर्थ स्थान पर 2100 रुपए व शील्ड से सम्मानित किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एएसपी लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  अमित पटेल के मार्गदर्शन में  लगभग 500 खिलाडिय़ों के लिए 2 दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल मैदान टेडेसरा सोमनी में किया गया। इसमें 50 टीमों ने हिस्सा लिया।  स्पर्धा में प्रथम दिग्विजय कॉलेज, द्वितीय राजनंादगांव सी, तृतीय पुलिस लाईन एवं चतुर्थ स्थान पर ईरा की टीम रही। प्रतियोगियों के लिए जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा किट उपलब्ध कराया गया। 

राजनांदगाव अनुभाग की तरफ से खिलाडिय़ों के लिए भोजन-पानी व चिकित्सकीय सुविधा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई। सोमनी पंचायत की ओर से पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई।

 


अन्य पोस्ट