राजनांदगांव

रानीतराई में धान खरीदी का शुभारंभ
03-Nov-2022 2:21 PM
रानीतराई में धान खरीदी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरूआत की गई। इसी कड़ी में जिले में एक  नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की शुरूआत की। ग्राम पंचायत रानीतराई में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख के मुख्य आतिथ्य में भगवती तिवारी द्वारा पूजा-अर्चना कराकर शुभारंभ किया। इस दौरान धान बेचने पहुंचे किसानों का हालचाल जाना और उनका तिलक लगाकर सम्मान करते मुंह मीठा कराया। वहीं सोसायटी में तराजू बांट की पूजा कर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

जिपं सदस्य श्री देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस वर्ष एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने पर आभार जताते कहा कि शासन स्तर पर किसानों को धान खरीदने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था कराई गई है। जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव ने स्थापना दिवस की बधाई देते कहा कि शासन द्वारा टोकन जो ऑनलाइन सिस्टम था उसे ऑफलाइन करने की मांग रखी। वहीं एसडीएम अरूण वर्मा से दूरभाष के माध्यम से  इस संबंध में हो रही दिक्कतों को बताया। इस पर तत्काल इसका निदान भी किया। श्री वैष्णव ने शासन व प्रशासन का आभार जताया। इस अवसर पर महेश्वर साहू, राजेन्द्र कुमार साहू, चैन साहू, ओमप्रकाश साहू, जनक साहू, विजय साहू, चित्रांगद साहू, रूमेश साहू, केशव साहू, प्रभारी प्रबंधक चेतन साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट