राजनांदगांव

दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह 6 को
02-Nov-2022 3:36 PM
दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह 6 को

राजनांदगांव, 02 नवंबर। जिला सतनामी सेवा समिति राजनांदगांव पं.क्र. 5041 जीई रोड राजनांदगांव के तत्वावधान में आगामी 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे समिति के सदस्य, पदाधिकारी, आजीवन सदस्यगण एवं विभाग भंडारी, ग्राम प्रमुख एवं समस्त संत समाज की उपस्थिति में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

जिला सतनामी सेवा समिति के अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर खेमचंद भारती व एकता बंजारे को समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा। कार्यालय प्रभारी पीआर देशलहरे ने सामाजिकगणों से उक्त आयोजन में उपस्थिति अपील की।

 


अन्य पोस्ट