राजनांदगांव

व्हीलचेयर क्रिकेट स्पर्धा: जांजगीर को हराकर रायपुर ने जीता मैच
01-Nov-2022 3:22 PM
 व्हीलचेयर क्रिकेट स्पर्धा: जांजगीर को हराकर रायपुर ने जीता मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर।
संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय अस्थि बाधित व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के खेलप्रेमी जनता को क्रिकेट रोमांच देखने को मिला। समापन समारोह में सांसद संतोष पांडेय मुख्य अतिथि व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष भरत वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, समाजसेवी अशोक मोदी, मनोज अग्रहरि उपस्थित थे। रायपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जांजगीर-चांपा को हराकर फाईनल मैच जीत लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पांडे ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते कहा कि दिव्यांग शरीर से जरूर दिव्यांग है, पर बुद्धि के मामले में सामान्य इंसान से वे काफी आगे हैं। यह बात आज के इनके जुझारू खेल प्रदर्शन से साफ  झलकती है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यादव ने अस्थि बाधित दिव्यांग खिलाडिय़ों से कहा कि आपने अपने हौसलों से दिव्यांगता को हराकर अपनी श्रेष्ठता का शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिव्यांग खिलाडिय़ों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने कहा कि संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के खेल प्रदर्शन को ऊंचा उठाने व उन्हें एक प्लेटफार्म देने उद्देश्य से प्रदेश में पहली बार इससे पूर्व भी राजानंदगांव में दृष्टिहीन क्रिकेट मैच का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। वे प्रदेश के दिव्यांग खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

समापन का फाइनल  मैच रायपुर और जांजगीर-चांपा के बीच खेला गया। जांजगीर-चांपा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का  फैसला लिया। रायपुर की टीम पहली बल्लेबाजी करते निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 174 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें युधिष्ठिर भोई ने 33 गेंद पर 98 रन, चंद्रशेखर ने 33 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जांजगीर-चांपा की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई। इस प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द मैच युधिष्ठिर भोई रायपुर, बेस्ट बॉलर पन्नालाल कोरबा, बेस्ट फील्डर आशीष साहू राजनांदगांव रहे।

प्रतियोगिता में विजेता रायपुर, उपविजेता जांजगीर-चांपा, तृतीय कोरबा एवं चौथा स्थान राजनांदगांव का रहा। विजेता टीम को 5100 रुपए, उपविजेता 3100 रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2100 रुपए नगद राशि पुलिस अधीक्षक के सौजन्य तथा चतुर्थ स्थान पर रही टीम को उदयाचल के सौजन्य से 1100 रुपए, बेस्ट बेस्टमेन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर, मेन ऑफ द मैच को क्रमश 500-500 रुपए नगद  व शील्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

आयोजन को सफल बनाने में दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट फेडरेशन के संस्थापक कोच ओम नेताम, प्रदेश अध्यक्ष धनंजय यादव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच के प्रदेशाध्यक्ष ऋषि मिश्रा, संस्कार श्रद्धांजलि की ममता बुद्धन, सुधा पवार, रूपम सोनक्षत्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  इस अवसर पर  उदयाचल अध्यक्ष राजेश बाफना, पद्मलोचन शर्मा, दिवाकर बाजपेई, आनद सारथी, रघुवीर वाधवा, गुंजन सोनक्षत्रा, बसंत चितलांग्या, प्रतीक चोपड़ा, उमा भट्टड, पदमा साहू, दुर्गा भुनेश्वर, गौरव साहू, सुमन मालू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूपम सोनक्षत्रा ने किया।


अन्य पोस्ट