राजनांदगांव

रक्तदान विश्व का सबसे बड़ा दान-गीता
01-Nov-2022 2:48 PM
रक्तदान विश्व का सबसे बड़ा दान-गीता

मांझीटोला शिविर में 41 यूनिट रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर।
ग्राम मांझीटोला बांधाबाजार में सहस्त्रबाहु की जयंती पर सत्यम ब्लड ग्रुप एवं सिन्हा समाज व ग्रामीणों के तत्वावधान में 31 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 41 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू समेत अतिथि के रूप में गुलाब गोस्वामी, भरत भूषण राजपूत, योगमाया साहू, झनकलाल सोनवानी, ताम्रध्वज सिन्हा, कुंजबिहारी सिन्हा, झग्गरराम सिन्हा, बृजेंद्र बसु, अनुजराम सिन्हा, तिलक जायसवाल, पल्टनराम सिन्हा, रेशमा सुभाष परतेती, विजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार एवं छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने कहा कि रक्तदान को विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है, क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है, बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरो रंग भी भरता है। रक्तदान करना न केवल सराहनीय, बल्कि प्रेरणादायक है। रक्तदान जीवनदान हैं, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू ने बताया कि शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान हुआ।
 


अन्य पोस्ट