राजनांदगांव

दस दिन के भीतर मानपुर इलाके में आदिवासी नौजवान की जघन्य हत्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। दिवाली का जश्न मना रहे एक युवक को नक्सलियों ने गोली मार दी। घटना मंगलवार दोपहर की है। हत्या के इरादे से पहुंचे नक्सलियों ने मुखबीरी के शक पर वारदात को अंजाम दिया है।
मोहला-मानपुर इलाके में सिलसिलेवार हत्या की घटना से आदिवासी नौजवानों की जान खतरे में पड़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर डिवीजन के औंधी क्षेत्र के तुकाम गांव के रहने वाल मंजीत तोप्पा को नक्सलियों ने गोली दाग दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिछले 10 दिन के भीतर हत्या की दूसरी घटना है। नए जिले में हो रही घटना से अंदरूनी इलाकों के रहने वाले आदिवासी नौजवानों की जान सांसत में पड़ गई है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस से वास्ता नहीं रहा। ऐसे में नक्सलियों के इस क्रूर हत्या की वजह समझ से परे है। मोहला-मानपुर एसपी वाय. अक्षय ने ‘छत्तीसगढ़’ से घटना के संबंध में कहा कि मृतक का पुलिस से कोई संबंध नहीं रहा है। यह समझ नहीं आ रहा है कि नक्सलियों ने ऐसी घटना क्यों की है। एसपी का दावा है कि आपरेशन तेज किया गया है। वहीं अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उधर दिवाली पर्व के दौरान हुए इस घटना के कारण इलाके में डर का माहौल है। नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के जरिये लगातार हत्याएं की जा रही है। 15 अक्टूबर को भी संबलपुर के रहने वाले रावेन्द्र साय को भी नक्सलियों ने मार दिया था। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम बेहद आक्रामक है। ग्रामीण परिवेश में घूम रही टीम घात लगाकर पुलिस के कथित सहयोगियों को निशाना बना रही।