राजनांदगांव

भूपेश सरकार हर वर्ग की हितैषी - माखीजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेश अनुसार एवं राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन में राजनांदगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश भघेल को देश के सवश्र्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर राजनांदगांव युवा कांग्रेस द्वारा मिठाई खिलाकर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया।
श्री माखीजा ने कहा के छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले एक साल से बेरोजगारी दर देशभर के राज्यों में सबसे कम बनी हुई है। यह लगातार एक प्रतिशत से कम है। प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार किसान, गरीब व गांव हितैषी होने के साथ ही हर वर्ग को कुछ न कुछ देने वाली सरकार है, इसलिए राज्य की जनता भूपेश बघेल सरकार को जनता से लेने वाली नहीं जनता को देने वाली सरकार कहती हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की आर्थिक नीतियों का लाभ राज्य के हर वर्ग को मिल रहा है। हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।
इस दौरान जोंटी सिंह, जयदीप ढल्ला, पवन खाती, अमनदीप भाटिया, प्रिंस कंग, पवन राजपूत, शुभम जंघेल, शुभम प्रजापति, राहुल, अमित, संस्कार, रोशन, शशंक डोंगरे, विपुल, मुकुल, यश एवं अन्य युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।