राजनांदगांव
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। राजनांदगांव जिले के करीब 790 सचिव परिवार दो माह से वेतन नहीं मिलने से कर्ज लेकर त्यौहार मनाने को मजबूर हैं। ऐसे में इन परिवारों में खुशियों की मिठास फीकी पड़ गई है।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष रामदुलार साहू का कहना है कि सरकार द्वारा अन्य कर्मचारियों को दीपावली पर्व के लिए अग्रिम वेतन भुगतान किया गया है, लेकिन सचिवों के साथ भेदभाव करते इस माह का वेतन तो दूर की बात है। पिछले माह का वेतन तक जारी नहीं हुआ है। जबकि सचिव संघ द्वारा उच्च अधिकारियों को 18 अक्टूबर को ही ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है।
श्री साहू का कहना है कि वे राज्य व केंद्र की हर छोटी-बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर रहे हैं। त्योहार के समय भी ड्यूटी करते है, लेकिन जब सचिवों को सुविधाएं देने की बात आती है तो शासन से लेकर प्रशासन तक सब काना बन जाते हैं। दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार में वेतन का न मिलना बहुत ही निंदनीय है।
अपनी समस्याओं से अधिकारियों को पुन: अवगत कराने शनिवार को सचिव बड़ी संख्या में जिला राजनांदगांव में उपस्थित हुए थे, लेकिन वहां कोई भी अधिकारी-कर्मचारी नहीं थे।


