राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। 22वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में संपन्न हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एवं जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन अनुशासन महत्वपूर्ण होता है। अनुशासन अच्छे व्यक्तिव को प्रदर्शित करता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश संस्कृति, धरोहर, परंपरा को बनाए रखने हमेशा तत्पर रहते हैं।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक इसी का हिस्सा है। जिसमें सभी वर्ग व उम्र के लोग अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह के अध्यक्षता धनेश पाटिला ने किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्रीकिशन खंडेलवाल, हफीज खान, पदम सिंह कोठारी, कुलबीर सिंह छाबड़ा ने भी अपने संबोधन के साथ आयोजकों व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
समारोह का समापन प्रतिवेदन संगठन सचिव व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने पठन किया। स्वागत गीत बख्शी कन्या शाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गुरूबेज सिंह माखिजा, कमल नेताम, देवीलाल कुंजाम, अभिमन्यु मिश्रा, अमित कुशवाह, संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग पीके पांडे, संगठन सचिव व जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगाव राजेश कुमार सिंह, सहायक संचालक संभागीय कार्यालय सत्यनारायण स्वामी, कल्पना स्वामी, सहायक संचालक आदित्य खरे, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी उषा चटर्जी व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैम्पियनशिप के खिताब पर मेजबान दुर्ग संभाग का कब्जा रहा। गौरतलब है कि चार दिनों तक चली स्पर्धा के विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। स्पर्धा में ओवर-ऑल चौम्पियनशिप का खिताब मेजबान दुर्ग संभाग ने जीता। प्रतियोगिता के अंत में आभार प्रदर्शन सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी उषा चटर्जी एवं कार्यक्रम का संचालन पीटीआई शैलेन्द्र तिवारी व रणविजय प्रताप सिंह ने किया।