राजनांदगांव

एनसीसी कैडेट्स ने किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। डोंगरगांव की छात्र-छात्राओं से एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मुलाकात कर उन्हें कैरियर गाईडेंस एवं सायबर अपराध के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने एसपी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभियान ‘हमर बेटी हमर मान’ के तहत डॉ. भीमराव शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव में बालिकाओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप्प, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं के डिसीप्लीन एवं यूनिफार्म की तरीफ भीकी। साथ ही नशमुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईश दी। वहीं सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, अपना फोटो, आधार, ओटीपी दूसरों को शेयर न करने, किसी प्रकार की उत्पीडऩ लैंगिक शोषण होने पर अभिव्यक्ति एप्स के माध्यम से शिकायत करने की जानकारी दी। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय परिवार ने एसपी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में नेहा वर्मा, बीएन मेश्राम, भरत बरेठ, प्रियंका जैन समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।