राजनांदगांव

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का बढ़ाएं दायरा- कलेक्टर
21-Oct-2022 3:30 PM
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का बढ़ाएं दायरा- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस. जयवर्धन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तथा राज्योत्सव की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य, राजस्व, जनसंपर्क, कृषि एवं उद्यानिकी सहित सभी विभाग शासन की योजनाओं से संबंधित विकास प्रदर्शनी लगाएंगे एवं जनसामान्य को शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी देंगे। स्वास्थ्य विभाग अपने स्टाल में स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। राजस्व विभाग भुईयां पोर्टल के माध्मय से नामांतरण प्रक्रिया के सरलीकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का समावेश करें। उन्होंने राज्योत्सव के लिए पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में दूरस्थ अंचल से आने वाले आम जनता को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने शासन के फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने चिटफंड कंपनी में निवेशकों की राशि वापस करने के लिए आवेदन लेने तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। उक्त बातें कलेक्टर जयवर्धन ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि वनाधिकार पट्टा के अंतर्गत वनांचल के रहवासियों को भूमि स्वामी का अधिकार मिल जाएगा। इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए करें। आश्रम एवं छात्रावास के निरीक्षण का कार्य लगातार जारी रखें। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का दायरा बढ़ाते इस दिशा में विशेष कार्य करने की जरूरत है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों तक आम जनता को इस योजना से स्वास्थ्य सुविधाएं सहज उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने मानपुर क्षेत्र में देवगुड़ी विकास के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क एवं सी-मार्ट की तैयारी करने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, आवर्ती चराई, धान खरीदी, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, अन्य पिछड़ा वर्ग क्वांटीफाईबल डाटा सर्वे, रामायण मंडली पंजीयन, गिरदावरी, पैरादान, छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टरप्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र साहू, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट