राजनांदगांव

संसदीय सचिव मंडावी ने रखी उपकेन्द्र की आधारशिला
21-Oct-2022 3:29 PM
संसदीय सचिव मंडावी ने रखी उपकेन्द्र की आधारशिला

46 गांव के 3056 उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम वासड़ी में नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र की आधारशिला संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य में रखा गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता पीसी साहू, एसके चंद्राकर, सहायक अभियंता एसपी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 3 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत वाले इस उपकेन्द्र के निर्माण से वनांचल वासड़ी के 46 गांव की एक बड़ी आबादी को बिजली की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

छग स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता पीसी साहू ने बताया कि नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम वासड़ी में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 3 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 23 किमी 33 केव्ही एवं 2.25 किमी 11 केव्ही की नई लाइन सृजित की जाएगी। ग्राम वासड़ी में निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र के माध्यम से क्षेत्र के 46 गांव के लगभग 3056 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।
 


अन्य पोस्ट