राजनांदगांव

पुलिस जवानों ने बाजार क्षेत्र में की पैदल पेट्रोलिंग
21-Oct-2022 3:28 PM
पुलिस जवानों ने बाजार क्षेत्र में की पैदल पेट्रोलिंग

बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनंादगांव लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार को देखते शहर में यातायात व्यवस्था एवं अपराधों पर अंकुश लगाने विजुअल पुलिसिंग के तहत संध्या पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को दुकान से बाहर सडक़ पर सामान न रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि गुंडा-बदमाश व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को विजुआल पुलिसिंग के तहत आगामी धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार को देखते राजनांदगांव शहर में यातायात व्यवस्था एवं अपराधो पर अंकुश लगाने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव प्रफुल्ल गुप्ता, यातायात शाखा प्रभारी अजय खेस, थाना प्रभारी कोतवाली नरेश पटेल, थाना प्रभारी लालबाग जितेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी बसंतपुर सीआर चंद्रा, चौकी चिखली प्रभारी उप निरी. भोला सिंह राजपूत एवं नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी शहर के बाजार क्षेत्र पैदल पेट्रोलिंग की। अधिकारियों ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजार हाट एवं मुख्य मार्ग मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, भारतमाता चौक, गंज चौक, सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, गुडाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, सराफा लाईन, जूनीहटरी में भ्रमण किया।

अधिकारियों ने पैदल पेट्रोलिंग के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों में और अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने दुकानदारों को अपने दुकान का सामान सडक़ पर न रखने की हिदायत दी गई। त्यौहार में भीड़भाड़ होने से आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु संदिग्ध जगहों पर जाकर चेक कर संदिग्धों लोगों से पूछताछ किया गया।


अन्य पोस्ट