राजनांदगांव

नवाज द्वारा चलाया जा रहा किसान सेवा सप्ताह अनुकरणीय पहल-बैजनाथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। बैंक तक पैसा निकालने आ रहे किसानों का सम्मान करने के लिए चलाए जा रहे किसान सेवा सप्ताह के तीसरे दिन भी जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी शाखाओं में किसानों को गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तीसरे दिन इस आयोजन में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर ने खैरागढ़-छुईखदान में किसानों का सम्मान किया। इस दौरान सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान भी उनके साथ मौजूद रहे।
किसान सेवा सप्ताह में पहुंचे श्री चंद्रकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है, प्राथमिकता से किसानों के हितों को ध्यान में रखते काम कर रही है। उन कामों के कारण ही राज्य में जहां कृषि का रकबा बढ़ा है। वहीं लगातार धान की पैदावार भी बढ़ रही है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने तो सिर्फ किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य के नाम पर सिर्फ छलावा ही किया, लेकिन भूपेश बघेल के दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण केंद्र की भाजपा सरकार से लगातार राज्य के किसानों के धान खरीदी में अड़ंगा लगाने के नित नए प्रपंच के बावजूद भी किसानों को उनके वाजिब हक देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरूआत की गई।
श्री चंद्राकर ने प्रदेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रशंसा करते कहा कि इस योजना से किसान ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति भी हुई है। इस वर्ष दीपावली त्यौहार को देखते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राशि को 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में डालने का निर्णय लिया और इस निर्णय को मजबूती से सफल करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान द्वारा जो किसान सेवा सप्ताह कार्यक्रम बनाया गया यह कार्यक्रम अनुकरणीय है।
2800 में खरीदेंगे धान
छत्तीसगढ़ सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 करने की घोषणा एवं किसानों के कर्जा माफी की अपने वादे को जहां तत्काल पूरा किया है। वहीं इस वर्ष समर्थन मूल्य 2640 रुपए एवं आने वाले समय में समर्थन मूल्य 2800 के रूप में किसानों को मिलेगा। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि जो प्रदेश का मुख्य व्यवसाय है, वह संरक्षित एवं संवर्धित होगा।
किसानों की सेवा की लक्ष्य
सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री की महती योजना के माध्यम से हमें किसानों की सेवा करने का अवसर मिला। इसे सही मायने में हम फलीभूत कर पा रहे हैं, इसका पूरा श्रेय किसानों, कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों और बैंक के कर्मचारियों को जाता है। किसानों को पैसा निकासी में और आने वाले दिनों में भी किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो, इसका पूरा ध्यान रखते हम कार्य कर मुख्यमंत्री के मंशा को फलीभूत करेंगे।