राजनांदगांव

पेंशनरों ने की 5 फीसदी डीए देने की मांग
20-Oct-2022 3:25 PM
पेंशनरों ने की 5 फीसदी डीए देने की मांग

राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 33 प्रतिशत डीए अक्टूबर 2022 से प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है। पेशनरों को उम्मीद थी कि कर्मचारियों के साथ-साथ पेशनरों को सरकार दीपावली तोहफा प्रदान करेगी, लेकिन सरकार के आदेश को देखने के बाद पेशनरों को बड़ी निराशा हुई है। अक्टूबर से 5 प्रतिशत डीए बढ़ाने के बाद कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 33 प्रतिशत हो गया है, किन्तु पेशनरों का डीए अभी 28 प्रतिशत ही है। पेंशनरों नेे मुख्यमंत्री से मांग की है कि कर्मचारियों की भांति उन्हें 5 प्रतिशत डीए प्रदान की जाए।

मांग करने वालों मे प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी, डीएन साहू,  वीडी तिवारी, एसपी टेंमरे, जीआर देवांगन, डीएस् राजपूत,  आरके दुबे, एआर अंसारी, कोल्हूराम साहू, डीडी पाण्डेय,  शैलेन्द्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुरान्ने, गैंदराम देवांगन, अमीरचंद साहू, अवधेश श्रीवास्तव, बीटी वाल्दे, गैंदलाल सोनबोईर,  सालिक राम यादव आदि हैं।


अन्य पोस्ट