राजनांदगांव

किसानों की सेवा ही सरकार की प्राथमिकता- गिरीश
20-Oct-2022 3:18 PM
किसानों की सेवा ही सरकार की प्राथमिकता- गिरीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। 
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा आने के बाद बीते दो दिन से बैंकों में किसानों की उपस्थिति बढ़ गई है। दिवाली से पहले खरीददारी के लिए पैसा निकालने किसान पहुंच रहे हैं। ऐसे में किसानों को सुविधा देने के लिए जिला सहकारी बैंक द्वारा चलाए जा रहे किसान सेवा सप्ताह के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन जिले में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बैंक आए किसानों का गमछा पहनाकर स्वागत किया और इस सेवा सप्ताह की प्रशंसा भी की।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा चलाए जा रहे किसान सेवा सप्ताह में पहुंचे गिरीश देवांगन ने कहा कि सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो काम और ऐसी योजनाएं लागू की गई है। जिनका क्रियान्वयन धरातल पर बेहतर तरीके से हो रहा है और उन योजनाओं से सीधे आम जनता, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा सर्वहारा वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं, इसीलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार दूसरी बार देश के मुख्यमंत्रियों में पहले नंबर पर है। राजीव गांधी किसान योजना के अंतर्गत राशि एक नवंबर को दी जाती थी, लेकिन इस समय दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते मुख्यमंत्री ने योजना की राशि 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा कराई, ताकि योजना का लाभ किसानों के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की दिवाली रोशन हो। इधर इस कार्य को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने जो किसान सेवा सप्ताह का आगाज किया है और हमारे कांग्रेस के साथी किसानों की सेवा में जुटे हुए हैं, उसके लिए नवाज बधाई के पात्र हैं।

दिख रहा सकारात्मक असर
गिरीश देवांगन ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्नदाता किसानों को जो राशि त्यौहार के पूर्व हस्तांतरित की है और उन किसानों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की सोच से प्रारंभ किसान सेवा सप्ताह का अच्छा प्रतिसाद आम जनता में देखने को मिल रहा है।

किसानों को पहनाया गमछा
प्रदेश सरकार की मूल मंशा को राजनांदगांव में फलीभूत होता देख मन प्रसन्न हुआ। श्री देवांगन तुमड़ीबोड, डोंगरगढ़, मोहारा और घुमका में उपस्थित किसानों का तिलक लगाकर एवं गमछा पहनाकर स्वागत-सत्कार करते सेवा की। इसके बाद ग्राम चैतूखपरी में महिला समूह द्वारा एलईडी बल्ब एवं मसाला उद्योग का निरीक्षण कर समूह को प्रोत्साहित किया।


अन्य पोस्ट