राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। जिला स्तर पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम कलेक्टर ने समस्याएं सुनी। मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में 28 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जन चौपाल कार्यक्रम में आए एक-एक नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्या को सुना।
जन चौपाल में डोंगरगांव के तहसील कार्यालय में पदस्थ सेवानिवृत्त पुष्पा सलामी ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। आवेदिका ने बताया कि वह 30 जून 2022 को सेवानिवृत्त हो गई है। कोरोनाकाल के दौरान बीमार पडऩे पर उनके द्वारा निजी चिकित्सालय में कोरोना का इलाज कराया गया है। जिसके चिकित्सा प्रति पूर्ति के लिए उनके द्वारा 1 वर्ष पूर्व में इलाज के दौरान हुए सभी प्रकार के दस्तावेज के साथ आवेदन लगाया गया है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि अभी तक नहीं मिली है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देते निराकरण करने के लिए कहा। कलेक्टर के हाथों से किसानों को किसान किताब मिली।
इसी तरह वार्ड 35 कुंआ चौक निवासी मोहित ने 100 साल से अधिक समय तक काबिज आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन दिया है। इसी बांकल के ग्राम वासियों ने आवारा पशुओं से हो रही परेशानी से निजात दिलाने, ग्राम पंचायत चंवरढाल के ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा कराए जा रहे कार्य की अनियमितता की जांच कराने, सोमनी के सुखम बाई ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है।
रेवाडीह के बागेश्वर क्षेत्रवासियों ने ग्राम रेवाडीह एनएच राजनांदगांव में स्थित शिवनाथ राइस मिल से निकलने वाली हानिकारक धुंआ और प्रदूषण से जनजीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से निजात दिलाने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर समुचित निराकरण करने और नागरिकों को लाभान्वित करने कहा है।