राजनांदगांव

सट्टा-पट्टी व अवैध शराब के मामले में 5 आरोपियों पर कार्रवाई
20-Oct-2022 3:14 PM
सट्टा-पट्टी व अवैध शराब के मामले में 5 आरोपियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री एवं सट्टा लिखने वालों पर कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के निर्देशन में छुरिया थाना प्रभारी रामअवतार धु्रव के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों मुखबीर की सूचना पर चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर द्वारा अपनी टीम के साथ अवैध शराब बिक्री करने वाले एवं अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार संयजपुरी गोस्वामी 34 वर्ष निवासी रंगीटोला को बाजार कॉम्प्लेक्स ग्राम रामपुर के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखते पाए जाने पर उसके कब्जे से एक सट्टा-पट्टी, एक डाटपेन एवं नगदी रकम 580 रुपए जब्त किया। इसी तरह प्रीतम मारकंडेय 34 वर्ष ग्राम उरईडबरी को ग्राम उरईडबरी-पटपर जाने वाले रोड के पास सट्टा-पट्टी ीिखते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा-पट्टी, डॉटपेन एवं नगदी रकम जब्त किया। वहीं विरेन्द्र यादव 30 साल साकिन रंगीटोला को मंडल चौक ग्राम लालबहादुर नगर के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखते पाए जाने पर उसके पास से सट्टा-पट्टी, डॉटपेन एवं नगदी रकम जब्त किया गया। धनसाय नंदागौरी 40 साल साकिन ग्राम लालबहादुर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर उसके कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन मदिरा जब्त कर कार्रवाई की गई। इसी तरह देवकुमार नंदागौरी उर्फ सोनम 31 साल निवासी लालबहादुर नगर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन मदिरा जब्त कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट