राजनांदगांव

चोरी के 7 आरोपी पकड़ाए
20-Oct-2022 2:58 PM
चोरी के 7 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
दुर्ग-भिलाई के शातिर  7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर चोर गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को ठेलकाडीह निवासी टुम्मनलाल चंद्राकर 31 वर्ष ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12-13 अक्टूबर की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर द्वारा निर्माणाधीन मकान के सामने रखे सरिया, 8, 10, 12 एमएम कुल 10 क्विंटल लोहे का सरिया कीमती 45 हजार रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध 243/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान केसीजी एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमल नेताम के नेतृत्व में चोरी के मामले में लगातार अभियान चलाकर 18 अक्टूबर को 7 आरोपियों लिलेश कुमार दास उर्फ लिलेश टंडन 27 वर्ष निवासी भिलाई,  देवेन्द्र यादव 25 वर्ष निवासी भिलाई, योगेश निर्मलकर 27 वर्ष निवासी भिलाई, छम्मन साहू 25 वर्ष निवासी  भिलाई, शंकरलाल साय 26 साल निवासी ग्राम कविराज टोलागांव राजनांदगांव, बसीर बांधे 22 वर्ष निवासी ग्राम कविराज टोलागांव राजनांदगांव, एवं ललित मंडावी 19 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी थाना डोंगरगांव को पकड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि केसीजी के अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन  से रात्रि में जाकर चोरी की वारदात करना कबूल किए। जिनके कब्जे से लगभग 10 क्विंटल लोहे का छड़, 14 नग खाली कामर्शियल सिलेंडर बडा साईज, 52 नग सेंट्रिंंग प्लेट बडा साईज तथा घटना में प्रयुक्त वाहन  कुल जुमला रकम 11,63000 रुपए को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
----------------


अन्य पोस्ट