राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन करने शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा 6 अक्टूबर से वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया। तत्पश्चात उसमें से चयनित खिलाडिय़ों के मध्य 15 अक्टूबर से जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति मे जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर के चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और खेल का अच्छा प्रदर्शन किए।
जोन स्तरीय खेल के परिणाम के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया 15 अक्टूबर से ठा. प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में जोन स्तरीय आयोजित खेल में जोन स्तर के खिलाडी छत्तीससढ़़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर की दौड एवं लंबी कूद आदि में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए।