राजनांदगांव

दो मोटर साइकिलें भिड़ीं, दो घायल
20-Oct-2022 2:38 PM
दो मोटर साइकिलें भिड़ीं, दो घायल

गंडई, 20 अक्टूबर। बरसपुर पुल में दो मोटर साइकिल के आमने-सामने भिड़ंत होने से दो लोगों को गंभीर चोंट आई है। वहीं इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार काशीटोला निवासी ओमप्रकाश मिर्चे ने गंडई थाना में लिखित आवेदन देते बताया कि उसके पिता के साथ सडक़ हादसा हो गया और उसका इलाज चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में चल रहा है।
प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि पिता से मिलने वह भिलाई के अस्पताल में गया, जहां उसके पिता के बांये हाथ के कंधा तथा दाहिने पैर की उंगली के ऊपर एवं दाहिने पैर के घुटना में चोंट लगा था। पिता से पूछने पर उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को वे अपनी मोटर साइकिल से ग्राम नवागांव निवासी देवालू को मोटर साइकिल में बिठाकर पटवारी के पास लिमो जा रहे थे। बरबसपुर पुल के ऊपर सुबह 10.30 बजे के करीब पहुंचे थे कि लालपुर की ओर से एक मोटर साइकिल चालक तेज गति व लापरवाही से सामने से मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। जिससे मुझे तथा देवालू के दाहिने पैर के घुटना में चोंट लगना बताया। हादसे के बाद 112 को कॉल कर गंडई अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराना व ठीक नहीं होने पर रिफर कर दिया गया।
 


अन्य पोस्ट