राजनांदगांव
.jpg)
युवा वेलफेयर फाउंडेशन के आयोजन में मौजूद रहे रमन और कई भाजपा नेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के खास मौके पर युवा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित विराट कवि सम्मेलन में जमकर ठहाके लगे। कवियों ने श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। वहीं उनके चुटीले अंदाज से श्रोता देर रात तक कुर्सी में जमे रहे।
17 अक्टूबर को स्टेट हाईस्कूल मैदान में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शैलेष लोढ़ा भी शामिल हुए। इसके अलावा पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, वीररस के कवि हरिओम पवार, अमन अक्षर, शम्भु शिखर और सुश्री डॉ. भूवन मोहिनी ने अपनी प्रस्तुति दी। मौसम खराब होने के बाद भी हजारों की संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति स्टेट स्कूल मैदान में देर रात तक दिखाई दी। लोगों ने मोबाइल का लाईट जलाकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी। कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि हरिओम पवार, शैलेष लोढ़ा, डॉ. सुरेन्द्र दुबे, अमन अक्षर, शंभु शिखर व सुश्री डॉ. भुवन मोहिनी ने अपनी प्रस्तुति दी।
युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद व उनकी टीम द्वारा आयोजन में सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमत्री डॉ. रमन सिंह को हारफूल पहनाकर व आतिशबाजी कर बधाई दी। जिले के लोगों ने भी अपने-अपने मोबाइल का लाईट जलाकर डॉ. रमन सिंह का अभिवादन कर बधाई दी। मंच पर आसीन प्रख्यात कवियों ने भी बधाईयां दी।
इस अवसर पर पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि वे जानते हैं कि किसी ने यदि पुर्नजन्म दिया तो वो राजनांदगांव की जनता है, जब वे हार चुके थे, तब मान-सम्मान और गौरव दिलाने का काम यहां की जनता ने किया। सांसद, केंद्रीय मंत्री से लेकर तीन बार मुख्यमंत्री बनाने जनता का स्नेह है। उन्हें यहां की जनता ने भरपूर स्नेह दिया है, जिसे वे कभी भूल नहीं सकते।
स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में रात 2 बजे तक कवियों का उत्साह बना रहा। हजारों की संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति से कवियों ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद पहली बार ऐसा ऐतिहासिक आयोजन हुआ है। जिसमें खराब मौसम के बाद भी लोगों की इतनी भीड़ है।
कार्यक्रम में वीर रस के प्रख्यात कवि हरिओम पवार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हालात पर अमेरिका को केन्द्रित करते कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शहीद चंद्रशेखर पर कविता सुनाते राजनेताओं पर कटाक्ष किया। कविता पाठ के दौरान उन्होंने कहा कि वे उम्र के लिहाज से कवि सम्मेलनों में शिरकत करने से सन्यास लेने की सोंच रहे हैं, पर अगली बार डॉ. रमन सिंह पुन: मुख्यमंत्री बनेंगे तो कवि सम्मेलन में शिरकत कर पुन अपनी कविताओं की प्रस्तुति संस्कारधानी में देंगे।
कवि सम्मेलन में सांसद संतोष पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, अशोक शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, संजय श्रीवास्तव, गीता साहू, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, मधु बैद समेत बड़ी संख्या में श्रोतागण शामिल थे।