राजनांदगांव

आदतन बदमाशों को थानों में किया तलब
18-Oct-2022 3:34 PM
आदतन बदमाशों को थानों में किया तलब

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
दीपावली त्यौहार पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में जिले के समस्त थाना व चौकी क्षेत्रों में गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने आदतन अपराधियों को थाना हाजिर कर उन्हें हिदायत दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को एसपी श्री ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में आगामी दीपावली त्यौहार को देखते जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए आदतन अपराधियों को थाना हाजिर कर उन्हें हिदयत देने कहा गया। सभी थाना प्रभारियों द्वारा गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, चाकूबाजों एवं हिस्ट्रीशिटरों एवं असामाजिक तत्वों को थाना तालाब कर थाना प्रभारियों द्वारा उन्हें हिदायत दिया गया कि वे अपराध की दुनिया को छोड़ सामाजिक मुख्यधारा में जुड़े, पुलिस की सतत निगाह उन पर है। किसी प्रकार के अपराधों में संलिप्त होने पर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहीं किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य होने की सूचना मिलने पर तत्काल क्षेत्र के थाना-चौकी को सूचना देंगे। अगामी दीपावली त्यौहार पर किसी प्रकार के अप्रिय या आपराधिक घटना न हो। सभी को समझाइश देने पश्चात घर वापस भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट