राजनांदगांव

कल से किसान सेवा सप्ताह का आगाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त का भुगतान 17 अक्टूबर से उनके खाते में राशि हस्तांतरित कर किया जा रहा है। जिसके चलते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने सभी सहकारी बैंक की शाखाओं में जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी को किसान सेवा सप्ताह के रूप में बैंक में पहुंचने वाले किसान साथियों का स्वागत कर उन्हें सेवा प्रदान करने की योजना बनाई है। साथ ही किसान सेवा सप्ताह को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक लेकर उनसे रायशुमारी कर कृषक सेवा सप्ताह के संबंध में आवश्यक चर्चा की।
बैंक अध्यक्ष श्री खान ने किसानों को भुगतान में आने वाली व्यवहारिक परेशानियों के संबंध में चर्चा कर उसे तत्काल निराकरण कर कृषकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, आश्वस्त करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दीपावली त्यौहार को देखते 17 अक्टूबर को किसानों, भूमिहीन मजदूर एवं गोपालको जो भुगतान कर रही है। जिससे सिर्फ हितग्राही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए त्यौहार में उत्साह का वातावरण होगा, क्योंकि अच्छी सोच के साथ मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है और इस उत्साह पूर्ण वातावरण में हम अन्नदाता किसानों की सेवा सहयोग कर उनका सम्मान करें, इससे पुण्य काम और कुछ नहीं हो सकता। अत: आप सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में पूरी लगन एवं कर्मठता से जुटकर किसान सेवा सप्ताह को सफल बनाने किसानों भाइयों की सेवा में तत्पर रहे।
बैठक में राजनांदगांव मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, गंडई अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, खैरागढ़ अध्यक्ष दसमत जंघेल, राजगामी संपदा के सदस्य रमेश खंडेलवाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, महामंत्री संजय जैन, चुम्मन साहू, नगर नगर पालिका खैरागढ़ के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, नगर पंचायत छुईखदान अध्यक्ष प्रतिका महोबिया, गंडई अध्यक्ष चेतन देवांगन, राजकुमारी सिन्हा, विद्या ताम्रकार, रितेश मेश्राम, उत्तम सिंह, अंगेश्वर देशमुख, हर्षिता बघेल, महेंद्र यादव, प्रभा साहू, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मदन साहू, मंडी उपाध्यक्ष अजय मारकंडे, डोंगरगांव टीकश साहू, भावेश सिंह, रोहित चंद्राकर, नरेंद्र वर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिंह, रफीक खान उपस्थित थे।