राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री व सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 5 पकड़ाए
17-Oct-2022 2:51 PM
अवैध शराब बिक्री व सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 5 पकड़ाए

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। साल्हेवारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री समेत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने मदिरा समेत नगदी रकम बरामद की है। जानकारी के अनुसार  साल्हेवारा उप.निरी. रामनरेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम भ्रमण कर रही थी।  आमगांव निवासी सुखराम पटेल 55 साल आमपुर द्वारा अपने घर में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर आरोपी सुखराम के कब्जे से 18 पौवा देशी मदिरा प्लेन 3.420 बल्ब लीटर कीमती 1520 रुपए बिक्री रकम 220 रुपए कुल जुमला 1740 रुपए को जब्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध साल्हेवारा थाना में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।  रामपुर निवासी अनिद्र यादव 40 वर्ष अपने घर में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्रवाई कर मौके से 4.600 बल्क लीटर कच्ची हुआ।

 शराब कीमती 450 रुपए व बिक्री रकम 200 रुपए जब्त किया गया। भ्रमण के दौरान सामनापुर में तीन लोग प्रहलाद पटेल 37 वर्ष, संतराम पटेल 34 वर्ष एवं महतराम पटेल 45 वर्ष सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन कर रहे थे। उनके विरूद्ध कार्रवाई किया गया। 

 


अन्य पोस्ट