राजनांदगांव

खेल आयोजन के आमंत्रण पत्र में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अंत्यावसायी निगम अध्यक्ष के नाम के सामने छपा श्रीमती
17-Oct-2022 1:28 PM
खेल आयोजन के आमंत्रण पत्र में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अंत्यावसायी निगम अध्यक्ष के नाम के सामने छपा श्रीमती

भडक़े कलेक्टर ने स्टेडियम मैनेजर को निलंबन का फरमान सुनाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर।
राजनांदगांव शहर में चल रही 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आमंत्रण पत्र में छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला के नाम के सम्मुख श्रीमती छपने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल तीन दिवसीय स्कूली क्रीड़ा प्रतियोगिता में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पटिला को शुभारंभ मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करनी थी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू है। आज से शुरू हुए आयोजन के आमंत्रण पत्र पर जब नजर पड़ी तो आयोजकों के होश उड़ गए। कार्ड वितरण से पूर्व प्रूफ रीडिंग नहीं किए जाने का खामियाजा सामने आया।

पटिला के नाम से पूर्व श्रीमती शब्द छप गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। ज्यादातर कार्ड शहरभर में बांट दिए गए। कैबिनेट मंत्री के सम्मान के साथ हुए लापरवाही से कलेक्टर डोमन सिंह भडक़ गए और उन्होंने स्टेडियम मैनेजर और आयोजनकर्ता प्रमुख रणविजय सिंह को निलंबन करने का फरमान जारी कर दिया। इस संबंध में आयोजककर्ता रणविजय सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि कलेक्टर द्वारा निलंबन  के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल उन्हें निलंबन आदेश नहीं मिला है।

इस बीच इस बड़ी लापरवाही को लेकर कांग्रेस से जुड़े नेता हैरान हैं। पटिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। मौजूदा सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल है। लिहाजा प्रोटोकॉल में उनका एक अलग स्थान है। प्रशासनिक स्तर पर हुई इस चूक को लेकर कलेक्टर ने फौरन निलंबित करने का जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया।
 


अन्य पोस्ट