राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। बौद्ध समाज एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में ग्राम हांडीटोला आमाटोला में गत् दिनों धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू व अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी गुलाब गोस्वामी व हांडीटोला सरपंच जगीता मंडावी ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासीराम साहू, ग्राम पटेल रामखिलावन नेताम समेत भारत भूषण ठाकुर, नारद टेम्भुरकर, मनोज लाडेश्वर, अमर खोब्रागढ़े, कमलेश सारस्वत, ईश्वरी धुर्वे, सुंदरीबाई बाघमरे, योगमाया साहू, तीजन मानिकपुरी, मदन साहू, काशी निषाद, समीर खान, शंकर मानिकपुरी, गणेश मंडावी, झुमुक साखरे, सुखदेव नेताम, विश्वासा लाडेश्वर, एमडी वाल्दे, नवीन साहू शामिल थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती के सिंगार लोककला मंच सिंघोला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने बौद्ध समाज के लोगों को उक्त दिवस की शुभकामनाएं दी।