राजनांदगांव

चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़ाए
16-Oct-2022 3:08 PM
 चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 राजनांदगांव, 16 अक्टूबर
। एक फार्म हाउस से जेसीबी का ब्रेकेट एवं कार्बो मशीन को चारी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से जेसीबी का ब्रेकेट एवं कार्बाे मशीन को जब्त कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र के संबलपुर निवासी शैलेन्द्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अक्टूबर को शाम 6 बजे बांकल फार्म हाउस में जेसीबी का ब्रेकेट एवं कार्बो मशीन को रखा गया था। 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे काम के लिए फार्म हाउस में जाकर देखा तो ब्रेकेट एवं कार्बो मशीन नहीं था। आसपास पता करने पर पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेसीबी का ब्रेकेट एवं कार्बो मशीन कीमती 1,25,000 रुपए को चोरी कर ले गया है। 

बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर संदेही संतोष सिन्हा (33)पुराना ढाबा और लेखराम सिन्हा (56) बांकल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों से जेसीबी का ब्रेकेट एवं कार्बाे मशीन कीमती 1,25,000 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी संतोष सिन्हा एवं लेखराम सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

 


अन्य पोस्ट