राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति की बैठक गत् दिनों समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अंजना ठाकुर ने अध्यक्ष श्री शकील एवं सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री शकील, प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर एवं समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका प्रज्ञा का विमोचन किया।
बैठक में प्राचार्य ने पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्ताव एवं उस पर किए गए कार्रवाई के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया। साथ ही कॉलेज के छात्रवास में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने, छात्रावास में फर्नीचर, बेड इत्यादि की कमी के चलते सामानों को क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही कन्या छात्रावास में बाउंड्री की मरम्मत व सुरक्षा की दृष्टि से फैंसिंग कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि पूर्व में समिति के अध्यक्ष श्री शकील एवं सदस्यों ने महाविद्यालय भवन का भ्रमण किया था। बैठक के दौरान एलुमनि एवं दानदाताओं के सहयोग से कराए जाने के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही महाविद्यालय में विगत 02 वर्ष से मेरिट में आए विद्यार्थियों को पदक प्रदान नहीं किए गए हैं, जिसे शीघ्र प्रदान करने सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चा हुई। शीघ्र ही शीर्ष उद्योगपतियों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया, ताकि उद्योगपतियों की मांग के अनुसार सिलेबस तैयार किया जा सके एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उन उद्योगों में रोजगार दिलाया जा सके। बैठक में डॉ. अनिता महिश्वर ने विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु सामग्री क्रय करने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृति दी गई।
समिति के सदस्य झम्मन देवांगन ने इसे जनसहयोग से लगाने के संबंध में अपनी बात रखी, जिस पर अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
बैठक में मो. हसन, महेन्द्र सिंह ठाकुर, जयनारायण सिंह, मनीष गौतम, झम्मन देवांगन, ऋषि शास्त्री, राजा यादव, संदीप जायसवाल, अमित चन्द्रवंशी, शैलेष रामटेके, विशु आजमानी, पुष्पा सावरकर, अमर झा, डॉ. अंजना ठाकुर, डॉ. अनिता महिश्वर, डॉ. शबनम खान, दीपक कुमार परगनिहा, जीडी वैष्णव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।