राजनांदगांव

नांदगांव के संजीव जैन को शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। राजनंादगांव के रहने वाले संजीव नामक एक युवक को पुलिस ने छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी का हवाला देकर अवैध वसूली करने के मामले में दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के ममता नगर के रहने वाले संजीव जैन ने भिलाई स्पर्श हास्पिटल के डायरेक्टर संजय गोयल के कक्ष में जाकर फर्जी आई कार्ड दिखाकर खुद को स्वास्थ्य महकमे का बड़ा अफसर बताया। अपनी असलियत छुपाने के लिए चालाकीपूर्वक आरोपी ने दूर से आईडी कार्ड दिखाया और उसे जेब में रख लिया।
बातचीत के दौरान उसने डायरेक्टर से 5 लाख रुपए मांगा। रुपए नहीं देने की सूरत में धमकाते हुए हास्पिटल में चल रही कथित गड़बडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। आरोपी के हावभाव को देखकर डायरेक्टर को शंका हुई। रुपए की मांग करते हुए किसी खास जगह में पहुंचने का आरोपी ने निर्देश भी दिया। इसी रवैये से डायरेक्टर को शंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजीव जैन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जैन स्थानीय एक रसूखदार परिवार से वास्ता रखते हैं। सुपेला पुलिस ने धमकी देने और अवैध वसूली करने की धारा के तहत कार्रवाई की है।