राजनांदगांव

किसानों के हर सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है भूपेश सरकार-नवाज
14-Oct-2022 3:52 PM
किसानों के हर सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है भूपेश सरकार-नवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज खान द्वारा गुरुवार को सेवा सहकारी समिति मर्यादित सुकुलदैहान, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रानीतराई, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भर्रेगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित कन्हारपुरी में खाद गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।

ज्ञात हो कि पूर्व में किसानों की मांग पर उक्त समितियों में नवाज खान के प्रयासों से 25 लाख 56 हजार के खाद गोदाम सह कार्यालय की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। कुल चारो सेवा सहकारी समितियों को मिलाकर एक करोड़ 2 लाख 24 हजार का भूमिपूजन नवाज खान द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रमों में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, महापौर हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास सदस्य रमेश खंडेलवाल, अंगेश्वर देशमुख जिला पंचायत सदस्य, जनपद राजनांदगांव उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, कृषि मंडी उपाध्यक्ष अजय मार्कण्डेय, पार्षद महेश साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि कांग्रेस सरकार निरंतर छत्तीसगढ़ हर वर्ग की जनता के लिए कार्य कर रही है। आज जब केंद्र सरकार सभी जरूरत के वस्तुओ में जीएसटी और अन्य कर लगाकर महंगाई बढ़ाते जा रही है और आम जनता की जेब से पैसा निकालने का काम रही है, तब भूपेश बघेल की सरकार आम जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता के जेबो में पैसा डालने का काम रही है, चाहे वह राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को भूमिहीन कृषि मजदूरों को राजीव गांधी मजदूर न्याय योजना, गौ पालको को गौधन न्याय योजना अंतर्गत आमजन को सीधे उनके जेब में पैसा दे रही है।

अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद एक किसान हैं, जिस कारण किसान की व्यथा वह बहुत अच्छी तरह समझते हैं, जिस कारण एक नवंबर को राजीव गांधी किसान या योजना की राशि हस्तांतरित होने वाली थी किसानों को, परंतु दीपावली को देखते उन्होंने यह राशि 17 अक्टूबर को ही किसानों को हस्तांतरित करने की घोषणा की। अपने घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री ने लगातार 3 साल से समर्थन मूल्य से ज्यादा 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की गयी, परंतु इस वर्ष 2640 प्रति क्विंटल और अगले वर्ष 2800 रुपए में धान खरीदी करेंगे।

अध्यक्ष खान ने कहा कि आज जब छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढिय़ा संस्कृति व परंपरा विलुप्त होते जा रही थी तब मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढिय़ा परंपरा को जीवित करने का दायित्व अपने कंधों में लिया और आज छत्तीसगढिय़ा संस्कृति व परंपरा से न केवल देश, परंतु विदेश भी आज अनभिज्ञ नहीं रहा है। उन्होंने किसानों की मांग और मुख्यमंत्री के मंशा अनुसार किसानों के काम हेतु धान खरीदी केंद्रों में किसान कुटीर की घोषणा की। जिसकी लागत लगभग 14 लाख होगी।


अन्य पोस्ट